गोमती गुरुद्वारे में हुआ नगर कीर्तन उमड़े भारी संख्या में भक्त निकाली पग यात्रा
गोमती गुरुद्वारे में हुआ विशाल नगर कीर्तन भारी संख्या में उमड़े भक्त
आज गोमती गुरुद्वारे से विशाल नगर कीर्तन निकाला गया जिसमें भारी संख्या में भक्तों का हुजूम दिखाई दे रहा था
रास्ते में अनेकों जगह नगर कीर्तन का पुष्प वर्षा कर स्वागत सत्कार किया, सरोपे भेंट किये गए, भक्तों ने पूरी आस्था के साथ मत्था टेक वाहेगुरु जी का आशीर्वाद लिया
गुरुद्वारा श्री सिंह सभा पूरनपुर पहुंचकर नगर कीर्तन विराम हुआ
गतका पार्टी मुख्य आकर्षण रही
मुख्य रूप से बलवीर वीर जी, इंद्रजीत कौर खालसा, अजमेर सिंह छीना, बलजीत सिंह खैरा, गायत्री परिजन संदीप खंडेलवाल, पूर्व विधायक पीतमराम, सोनू आदि रहे, अनेकों लोग व भारी संख्या में माताएं बहने भजन कीर्तन करती चल रही थी।