सेवायोजन के सहयोग से गन्ना कृषक महा विद्यालय में रोजगार की सेवाएं उपलध, अब हर घर मे होगी नौकरी
गन्ना कृषक महा विद्यालय में रोजगार को लेकर प्रेस वार्ता
समबाददाता
अनूप मिश्रा पीलीभीत
मो 9997107928
गन्ना किसान डिग्री कॉलेज में आज प्रेस वार्ता में श्री त्रिभुवन सिंह जी सेवायोजन ,सहायक निदेशक बरेली के माध्यम से रोजगार मेले को लेकर चर्चा की और उन्होंने बताया की गन्ना कृषक डिग्री कॉलेज पूरनपुर में जल्द ही एक रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा
जिसमें आठवीं क्लास से लेकर एमबीए तक के सभी अभ्यार्थियों को रोजगार दिया जाएगा इसमें यह रोजगार सेवा पाने के लिए आप अपने मोबाइल ऐप बा गूगल वेबसाइट के जरिए उन तक अपना रजिस्ट्रेशन सबमिट करा सकते हैं वेबसाइट है
www.sevayojan.up.nic.in
पर अपना रजिस्ट्रेशन कराकर आप रोजगार के अवसर को प्राप्त कर सकते हैं साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि गन्ना कृषक महाविद्यालय में 25 कंपनियों का आगमन हो रहा है जो आपके भविष्य को उच्चतम बना सकती हैं।
किसी प्राइवेट कंपनी में बस्तर से काम कर रहे हैं वह भी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं यह साथ ही जो व्यक्ति किसी जीएसटी या अपना रोजगार चला रहे हैं उनके लिए भी रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रूप से हो सकता है वह भी रजिस्ट्रेशन कराकर रोजगार मेले के द्वारा नौकरी प्राप्त कर सकते हैं
उन्होंने यह भी अवगत कराया कि यदि कोई व्यक्ति ऑनलाइन अपना रजिस्ट्रेशन सबमिट नहीं कर पा रहा है तो वह गन्ना कृषक महाविद्यालय पूरनपुर में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन सबमिट करा सकता है आगामी रोजगार मेले की तिथि आपको जल्द ही सूचित कर दी जाएगी
साथ ही यदि कोई ब्यक्ति अपना रोजगार कर रहा है बो भी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकता है ।
लगभग 4000 से अधिक बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा किया हैं इसमें मुख्य भूमिका निभाते हुए इस गोष्ठी में गन्ना कृषक महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ सुधीर शर्मा , प्रन्धक महोदय मोहन सिंह सदस्य लक्ष्मी कांत भारद्वाज ,सतेंद्र सिंह,गिरधारीलाल, डॉ सौरभ सक्सेना ब सभी गन्ना कृषक महा विद्यालय के अधयापक अनूप शुक्ला ,ब सभी पदाधिकारी एवं बरेली से आए त्रिभुवन सिंह जी सहायक निर्देशक सेवा नियोजन बरेली मंडल बरेली सौरभ सक्सेना बरेली आदि सहित कई पत्रकार गण उपस्थित रहे