गायत्री परिजन संदीप खंडेलवाल ने स्वास्थ्य विभाग के सदस्यों को दीया कड़ाके की ठंड से बचने के लिए अलाव
गायत्री परिजन एवं नारायण सेवा समिति के संस्थापक द्वारा एक दशक से अधिक समय से हर वर्ष जाड़े में लगने वाले मासिक अलावा (जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूरनपुर में लगाया जाता है) आज से डॉ एस पी सिंह की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ
गायत्री परिजन संदीप ने बताया परमात्मा की कृपा रही तो लगभग 1 माह तक यह अलाव निरंतर लगाने का प्रयास है उनको मौजूद पेशेंट्स एवं तीमारदारों को सूक्ष्म जलपान कराने का भी परम सौभाग्य मिला….
यहां कवि विकास आर्य स्वप्न जितेंद्र कुमार, जगदीश मल्ल अंकित जायसवाल, गिरीश व हॉस्पिटल स्टाफ के अलावा अनेकों लोग उपस्थित रहे।
गायत्री परिजन ने कहा कि परमपिता परमात्मा एवं मित्र की शुभकामनाएं होने बहुत प्रेरणा देती हैं , आज मौजूद अनेकों लोगों की शुभकामनाएं पाकर अत्यंत खुश हूं।