पुलिस अधीक्षक जी ने किया 5 स्थानों में थाना निरीक्षक का फेरबदल
ब्रेकिंग न्यूज़
*पांच थानों के इंस्पेक्टर हुए इधर से उधर, केशव तिवारी बीसलपुर और ब्रजकिशोर पहुँचे सेहरामऊ उत्तरी*
पीलीभीत। पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित ने पांच थानों के इंस्पेक्टर बदल दिए हैं। थाना सेहरामऊ इंस्पेक्टर खीम सिंह जलाल को मीडिया सेल में भेजा गया है। उनकी जगह सेहरामऊ उत्तरी थाना प्रभारी बृजकिशोर मिश्रा जी को बनाया गया है माधोटांडा से केशव कुमार तिवारी को बीसलपुर का भार साधक अधिकारी बनाया गया है। मीडिया सेल से संजीव उपाध्याय को माधोटांडा भेजा गया है। बीसलपुर में तैनात मनीराम अब जहानाबाद के प्रभारी होंगे। जहानाबाद इंस्पेक्टर उमेश सोलंकी बरखेडा के नए प्रभारी बनाये गए हैं
संजीव कुमार
विशेष संवाददाता पीलीभीत