प्रधान की हत्या के आक्रोश में प्रधान पक्ष पार्टी ने आरोपियों के घर में किया विध्वंस
*प्रधान की हत्या के मामले को लेकर जनता में आक्रोश*
*लखीमपुर खीरी।
* तहसील मोहम्मदी के अंतर्गत ग्राम खजूरिया में प्रधान मोहम्मद इलियास की हत्या को लेकर जनता में आक्रोश नजर आया वहीं पुलिस व पीएसी के सामने ही आरोपियों के घरों व जमीन को क्षति पहुंचाने का कार्य किया गया
लेकिन प्रशासन बेवस नजर आया बताते चलें कि प्रधान की हत्या को लेकर जिन व्यक्तियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है उनके घरों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर उजाड़ दिया गया तथा
दुकानों का सामान फेंक कर बर्बाद कर दिया गया वहीं फसलों को भी नष्ट किया गया और तो और वेज़ुबान जानवरों को भी खोल कर भगाने का काम किया
यह सब मामला या यूं कहें फिल्मी अंदाज में पुलिस के सामने होता रहा खुलेआम लूटमार होती रहीऔर पुलिस बेबस नजर आयी।
अभिषेक शुक्ला
पत्रकार