अजीब ढंग से गायब हुआ युवक परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
संजय शुक्ला पीलीभीत मो0 9058551162
स्लग÷रहस्यमय ढंग से गायब हुआ युवक परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
एंकर
पीलीभीत। खेत पर फसल की रखवाली कर रहा है किसान का पुत्र रहस्यमय ढंग से गायब हो गया है
जिसके बाद युवक के परिजन उसके अपहरण होने के बाद हत्या की आशंका जता रहे हैं परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका किए जाने की तहरीर पूरनपुर थाना पुलिस को दिए जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
पूरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव खमरिया पट्टी के निवासी रामगोपाल ने पूरनपुर पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया है कि उसका गांव के ही तिलकराम ओमकार बात सुंदर से खेत की मेड को लेकर चल रहा है
बीते दिनों दबंगों ने रामगोपाल उसके 16 वर्षीय पुत्र भगवानदास को जान से मारने की धमकी दी थी प्रार्थी का पुत्र बीती रात खेत में लगी आलू की फसल की रखवाली करने के लिए खेत पर बनी झोपड़ी में सोया था सुबह जब भगवानदास घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसे देखने खेत
पर पहुंचे जहां भगवान दास की शर्ट के बटन बम मच्छरदानी के डंडे टूटे पड़े हुए थे स्थिति देखकर परिजनों ने युवक के अपहरण कर उसकी हत्या की आशंका जताई है व पुलिस को प्रार्थना पत्र सौंपकर मामले की शिकायत की है।
वाइट÷रामप्यारी गायब लड़के की मां