तेज रफ्तार फोर व्हीलर ने मोटरसाइकिल वाहन को किया घायल हालत गंभीर
पूरनपुर ,पीलीभीत
अभी-अभी कठेर चोरा के पास हुआ एक महान कार एक्सीडेंट फोर व्हीलर ने मोटरसाइकिल वाले को ठोका जिसमें भवन पुरी नाम के कश्मीर सिंह पुत्र गुरप्रीत सिंह बुरी तरह से घायल हुए मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने उन को पहुंचाया अस्पताल
हाईवे
चौराहा पास एक अज्ञात फोर व्हीलर ने मोटरसाइकिल वाले को मारी टक्कर जिसमें पिता और पुत्र हुए जख्मी जो बवनपूरी निवासी पूरनपुर के बताए जा रहे हैं जिसमें पिता का नाम कश्मीर सिंह एवं पुत्र का नाम गुरप्रीत सिंह है जिनके पैरों में भयंकर रूप से चोट आई है फोर व्हीलर ड्राइवर व सभी फरार मौके पर पहुंची एंबुलेंस व 100 नंबर गाड़ी ने उनको किया हॉस्पिटल के लिए रवाना