पुलिस ने ऑटो लिफ्टर मोटरसाइकिल किंग का किया खुलासा 14 मोटरसाइकिल बरामद तीन अभियुक्तों को लिया कब्जे में भेजा जेल
निघासन खीरी
पुलिस ने ऑटो लिफ्टर गैंग का किया खुलासा,चोरी की 14 मोटरसाइकिल सहित 03 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक खीरी पूनम के कुशल निर्देशन व मार्गदर्शन में सम्पूर्ण जनपद में वाहन चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण व वाहन चोरों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान थाना निघासन पुलिस द्वारा आज दिनांक 29/11/19 को चेकिंग के दौरान ग्राम चूराटांडा नहर पुलिया से चोरी की 02 मोटरसाइकिल सहित 02 शातिर अभियुक्तों:-
1. नीरज पुत्र राजू निवासी ग्राम बरोठा थाना निघासन खीरी
2. अतुल पुत्र मेलाराम निवासी ग्राम लखाही थाना निघासन खीरी
3. वसीम पुत्र ताहिर निवासी ग्राम लुधौरी थाना निघासन खीरी
को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी की 12 अन्य मोटरसाइकिल (कुल 14 मोटरसाइकिल) बरामद की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं जिनके द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लखीमपुर व आसपास के जनपदों से मोटरसाइकिलें चोरी कर फर्जी नंबर डालकर उन्हें पड़ोसी देश नेपाल व अन्य जनपदों में बेचकर अवैध रूप से धनोपार्जन करते हैं।
बरामदगी
चोरी की 14 अदद मोटरसाइकिल
जिला लखीमपुर खीरी
जिला ब्यूरो चीफ
अभिषेक शुक्ला