जमीनी विवाद को लेकर चले बा के बा लाठी-डंडे हुआ खूनी संघर्ष लखीमपुर खीरी
*जमीनी विवाद को लेकर चले लाठी-डंडे व बांके
छ: लोग धायल *
थाना खीरी रिपोर्टिंग पुलिस चौकी ओयल क्षेत्र के अंतर्गत अम्बेडकर निवासी मोहल्ला चमरौधा बाबू राम पेट्रोल पम्प के निकट रख्खे लोहे में किराने की दुकान के पास छप्पर ङालने को लेकर लगभग दिन के 12:30 बजे जमीनी विवाद को लेकर चले लाठी ङंङे व बांके विपक्षी गण सीताराम पुत्र किशना दामाद पप्पू पुत्र अज्ञात राजकुमार पुत्र सीताराम
ने लाठी ङंङे व बाँके एक जुट होकर हमला कर दिया जब की पुरब की तरफ जगह जमीन का न्यालय मे बिचारा धीन है जिसमें धायल विकलांग पुर्व सभासद विनोद कुमार गौतम के नाक चोट आई व गौतम पुत्र मेवा लाल दिनेश पुत्र मेवा लाल के सर में चोट आई राम पाल पुत्र मंगु लाल पुटटी लाल पुत्र ढाकन के सर मे चोट आई है मेवा लाल पुत्र भग्गू के पैर मे चोट आई है धायलों का जिला हॉस्पिटल में इलाज जारी है थाना खीरी को लिखित प्रथना पत्र देकर कार्य वाही की मांग की है
72 घंटे से ऊपर हो गए अभी तक कोई भी एफ आई आर नही हुई पिङित पछ को अभी भी धमकीयां दी जा रही है ओयल चौकी इंचार्ज राज बली आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने में नाकाम आरोपी पछ की बल्ले बल्ले
अभिषेक शुक्ला जिला ब्यूरो चीफ