स्लग- *थाना चंदनचौकी पुलिस द्वारा जाली नोट छापने बाला गिरफ्तार*
*अभियुक्त जितेंद्र कुमार के पास से कंप्यूटर, प्रिंटर,लैपटॉप,नोट काटने की मशीन,जाली नोट सहित अन्य उपकरण बरामद*
अभिषेक शुक्ला जिला संवाददाता
एंकर- *लखीमपुर खीरी।* दिनांक 20-11-19 को थाना चंदनचौकी पुलिस द्वारा 1.5 लाख के जाली नोट सहित 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया था। जिसके संबंध में 06 नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 489A, 489B, 489C IPC के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
आज थाना चंदनचौकी प्रभारी निरीक्षक सियाराम,उपनिरीक्षक संजीव कुमार व अब्दुल बासित मलिक, हेड कांस्टेबल शिवपूजन तिवारी कांस्टेबल राम लखन व सुनील कुमार आदि के द्वारा सम्पूर्ण घटना के मुख्य अभियुक्त:-जितेंद्र कुमार पुत्र रामदास उर्फ चर्रा नि० ग्राम बेलडाड़ी थाना चंदनचौकी जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया तथा उसकी निशानदेही पर ग्राम मंगलपुरवा स्थित मोबाइल रिपेरिंग की दुकान से जाली नोट छापने के 02 अदद प्रिंटर,01 अदद CPU, 01 अदद मॉनिटर/एलसीडी, 02 कैंची,01 लैपटॉप, 02 अदद माउस, 04 अदद पावर केबल,01 VGA केबल,02 USB केबल,01 एडॉप्टर, 500रु० के चार जाली भारतीय नोट, 500रु० का एक जाली नेपाली नोट,1000रु० का एक जाली नेपाली नोट, 01 नोट काटने का नस्तर बरामद किए गए
वाइट-एस पी पूनम