दलित नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का विरोध के बाद हुआ खूनी संघर्ष
संजय शुक्ला पीलीभीत मो0 9058551162
पीलीभीत
दलित नावालिग लड़की से छेड़छाड़ का विरोध के बाद खूनी संघर्ष,
लड़के पक्ष के लोगो ने लड़की के परिवार वालों की की जमकर पिटाई,
3 लोग घायल,
सभी लड़की पक्ष के लोग हालत गंभीर होने से जिला अस्पताल रेफर,
बरेली हाई सेंट्रल ट्रीटमेंट के लिए रेफर,
लड़की के पिता की हालत वेहद नाज़ुक,ICU भर्ती,
Fir दर्ज आरोपी फरार,
थाना बीसलपुर क्षेत्र के गांव चौसर हरदो पट्टी का मामला
यूपी के पीलीभीत में कंडे लेने गई नाबालिक दलित छात्रा से युवकों ने की छेड़छाड़ विरोध करने पर युवती से की मारपीट जिसके चलते दोनों पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष लड़की के पक्ष के 3 घायल सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया जहां हालत गंभीर होने पर हायर ट्रीटमेंट के लिए बरेली रेफर किया पूरा मामला थाना बीसलपुर के गांव चौसर हरदो पट्टी का है,
V/O:> घटना थाना बीसलपुर क्षेत्र के ग्राम चौसर चौसर पट्टी की है बताया जा रहा है कि बीती रात नाबालिग दलित छात्रा अपने घर से बाहर उपले लेने गई थी वहीं पर पहले से ही घात लगाए बैठे गांव के कुछ लोगों ने दलित लड़की से छेड़छाड़ कर उन्होंने बुरी नियत से दबोच लिया लड़की के द्वारा विरोध और शोर-शराबा करने पर लड़की के परिवार वाले वहां पहुंच गए तो नाराज दबंगों ने वह मौके पर पहुंचे लड़के के परिवार वालों ने एक साथ लड़की के परिवार वालों पर हमला बोल दिया जिसमें लड़की के पिता सहित दो अन्य लोग गंभीर घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी बीसलपुर में भर्ती कराया जहां उनकी हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया क्योंकि हालत बेहद गंभीर होने के कारण उन्हें जिला जिला अस्पताल सैलरी हाइट ट्रीटमेंट सेंटर बरेली रेफर कर दिया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है पर यहां से प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों घायलों में लड़के की पिता की हालत बेहद नाजुक है आईसीयू में भर्ती हैं बा मरणासन्न स्थिति में हैं
पूरे मामले में पीड़ित पक्ष की तरफ से पुलिस ने गंभीर धाराओं में 6 नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, और फरार आरोपियों की तलाश कर रही है इस पूरी घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया और चारों तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है,
Byte- नाबालिग छात्रा
Byte- परिजन
Byet- रोहित मिश्रा अपर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत