गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश वर्ष में 30 अक्टूबर से 12 नवंबर तक चलेगा प्रभात फेरी का कार्यक्रम
पूरनपुर
श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष में नगर के श्री सिंह सभा गुरुद्वारा ब्लॉक रोड द्वारा दिनांक 30 अक्टूबर से प्रभातफेरीयों का क्रम प्रारंभ हो गया है जो 12 नवंबर तक निरंतर चलता रहेगा
जैसा की विदित है कि हर वर्ष इस तरह का आयोजन पूरनपुर, कजरी सहित क्षेत्र में अनेकों स्थानों पर किये जाते है आज पूरनपुर में दूसरे दिन की प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने अपनी हाजिरी वाहेगुरु जी के चरणों में लगाई भक्त शबद कीर्तन करते हुए चल रहे थे
प्रातः बेला में ही सड़कों पर वाहेगुरु नाम की गूंज सुनाई दे रही थी
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बलजीत सिंह खैरा मास्टर गुरदयाल सिंह हरविंदर सिंह सन्नी गायत्री परिजन संदीप खंडेलवाल कुलवंत सिंह राजेंद्र सिंह दिलबाग सिंह करनैल सिंह जसपाल सिंह सहित भारी संख्या में माताएं बहने व अनेकों लोग रहे..