यूपी 100 क्वार्टर जारी किया सख्त निर्देश
यूपी 100 हेड क्वार्टर जारी किया शक्त निर्देश
संजय शुक्ला
पीलीभीत 100 डायल के हेड क्वार्टर द्वारा यूपी 32 2088 के सब इंस्पेक्टर जेपी यादव द्वारा हंड्रेड डायल के सभी कर्मचारियों को त्योहारों के मद्देनजर देखते हुए सख्त निर्देश दिए गए जिसमें एलडी चौहान हेड कांस्टेबल श्याम नारायण शर्मा 100 डायल 2088 के ड्राइवर रणबीर सिंह द्वारा सभी को बारी-बारी चेक किया गया और सब कर्मचारियों को रिस्पांस टाइम के बारे में जेपी चौहान द्वारा निर्देशित किया गया रिस्पांस टाइम एंड रूट का विशेष ध्यान रखते हुए कॉलर का आदर और सम्मान सहित इनका ध्यान रखा जाए रिस्पांस टाइम पर विशेष रुप से ध्यान रखा जाए वहीं श्याम नारायण द्वारा सभी हंड्रेड डायल की गाड़ियों द्वारा देखा गया।
संजय शुक्ला पीलीभीत