गन्ने के खेत मे लगी विजली के खम्बे से आग 2 एकड़ गन्ना जल कर राख
गन्ने के खेत में लगी बिजली के खंभे से आग 2 एकड़ खड़ा गन्ना धू-धू कर जला
एंकर
जनपद लखीमपुर खीरी क्षेत्र के निघासन ग्राम पंचायत जलाल पुरवा गांव के कुर्मी पुरवा लूनियन पुरवा गन्ने के खेत में लगी बिजली के खंभे से आग लगने से 2 एकड़ खड़ा गन्ना धू-धू कर जल रहा किसी प्रकार ग्रामीण ट्रैक्टर वह हैरो से जोत कर किसी
तरह आग पर काबू पाया गया लेट पहुंची काफी देर बाद पहुंची फायर ब्रिगेड ।
सुधीर गुप्ता