पूरनपुर रामलीला ग्राउंड में चल रही भयंकर रूप से कलयुगी ,लीला
संजय शुक्ला पीलीभीत मो0 9058551162
ब्रेकिंग न्यूज़
पीलीभीत के थाना पूरनपुर में रामलीला मेले में अश्लीलता जमकर परोसी जा रही है
प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में अश्लीलता का डांस बार बालाओं द्वारा किया जा रहा है
एंकर- रामलीला के पवित्र धार्मिक मेले में रामलीला की रास कर जनता को धार्मिक संदेष दिया जाता है। जिससे लोगों को रामलीला के बारे में जानकारी हासिल होती है। लेकिन जब ऐसे धार्मिक मेंले में रामलीला के सजे भव्य मंच पर अष्लील डांस परोसा जाये वह भी अधिकारियों की मौजूदगी में, तो इससे बड़ी षर्मषार करने वाली बात और क्या होगी। आईये देखते है एक एक्सक्यूलीसिव रिपोर्ट……..
वीओ-1- पीलीभीत की तहसील पूरनपुर में इन दिनों हर वर्श की तरह इस बार भी रामलीला के पवित्र धार्मिक मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिला प्रषासन की बड़ी तैयारियों के बाद इस मेले की षुरूआत की गई। रामलीला की धार्मिक मान्यता होने की वजह से लोग अपने परिवार के साथ मेले में रामलीला की रास देखने आते है जिससे धार्मिक जानकारी से लवरेज़ हो सके। लेकिन यहां लगे रामलीला के भव्य मंच पर रामलीला के किरदार राम, सीता और रावण के किरदार नही निभाये जा रहे है जबकि एक महिला डांसर अष्लील ठुमके लगा रही है और गाना बज रहा है… सलामे इष्क मेरी जां ज़़रा कबूल करलो, मेरा दिल बेचैन है हम सफर के लिये………? इससे षर्मषार करने वाली बात और क्या होगी कि धार्मिक रामलीला के मंच से ऐसा अष्लील डांस परोसा जाता हो जबकि पूरनपुर एसडीएम चंद्रभानु सिंह अपने पत्नी के साथ भी मौजूद है। यह वीडियों षोसल मीडिया पर वायरल होने के बाद चर्चा का विशय बना हुआ है।
संजय शुक्ला