बस और ट्रैक्टर ट्राली के भीषण टक्कर से लगभग 23 लोग घायल
बस और गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में भीषण टक्कर हुई लगभग 23 लोग घायल
जनपद लखीमपुर खीरी के लखीमपुर औरंगाबाद मार्ग पर चौकी क्षेत्र के अमरोलिया गाँव के निकट बस और गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में भीषण टक्कर हुई लगभग 23 लोग घायल मैगलगंज पुलिस मौके पर मैगलगंज पुलिस ने घायलों को मितौली सी एस सी भेजवाया सुंदरवल से साकार विश्व हरि के सत्संग से वापस पिहानी के चठिया तिराहे जा रही थी
बस
हादसे में करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल हुए हैं घायलों को मैगलगंज पुलिस की सरकारी गाड़ी व एम्बूलेंस से मितौली सीएससी लाया गया।घायलों से इमरजेंसी फुल होने पर गैलरी में नए गद्दे व नई बेडशीट डाल पर मरीजों का इलाज चल रहा है
सीएससी अधीक्षक डा जैन चौहान व डॉ अनूप सहित पूरा स्टाफ इलाज में जुटा हुआ है ।कई की हालत गंभीर है
अधिकतर लोगों के सर में चोट आई हैं पुलिस के साथ स्थानीय लोग अस्पताल प्रशासन की मदद में जुटे हुए हैं।
सुधीर गुप्ता ब्यूरो लखीमपुर खीरी