आकांक्षा समिति द्वारा लखीमपुर में महिलाओं ने डीएम के संरक्षण में किया क्लास पैड का आयोजन
लखीमपुर खीरी
जनपद लखीमपुर खीरी में आकांक्षा समिति लखीमपुर ने महिलाओं और बालिकाओं के स्वास्थ्य सुरक्षा को केन्द्र मे रखकर को जिलाधिकारी महोदय एवं मुख्य विकास अधिकारी महोदय आकांक्षा अध्यक्षा महोदया कृतिका प्रसाद रंजन जी और सदस्य पूनम ,मधूलिका ,गरिमा शीला,नमिता श्वेता जी।की उपस्थिति में आकांक्षा क्लाथ पैड का शुभारंभ हुआ।बताते चले।कि विगत माह आकांक्षा ने चैरिटी कर के एक मेले का आयोजन किया था ।
इस प्रोजेक्ट के शुभारंभ मे सभी का सहयोग सराहनीय रहा।
सुधीर गुप्ता
जिला ब्यूरो