पीलीभीत की बड़ी खबर स्वच्छता मिशन , संतराम विश्वकर्मा द्वारा आयोजित स्वच्छता मिशन अभियान ग्रामीणों में संपन्न
पूरनपुर 129विधान
संतराम विश्वकर्मा द्वारा चलाया गया चुटकी झोपड़ी प्रकोष्ठ स्वच्छता मिशन अभियान
आज सन्तरामविश्वकर्मा भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ वृज क्षेत्र संयोजक व विश्वकर्मा महासंघ उत्तर प्रदेश के द्वारा ग्राम पिपरा मुज्पता मे स्वच्छता अभिया चलाया गया
के नेतृत्व में गांव में सफाई की गई। इस दौरान सन्तरामविश्वकर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाया गया स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान आज जन-जन का अभियान बन चुका है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान के साथ-साथ अब हमको जल संरक्षण अभियान भी चलाना होगा।
जल बहुमूल्य है और उसकी बर्बादी नहीं सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता प्रधान आनंद पासवान, आकाश शर्मा ,लकी शर्मा डोरी लाल शर्मा ,मनोज सतपाल ,आरक सूरज आरक ,संजय यादव मोहम्मद रफी, नरेश शर्मा राजेश, सुरेश बाल्मीकि बेचेलाल लुनिया ,राजाराम शिवराम ,आलोक ,जीतू शर्मा ,सुरेश शर्मा मौजूद रहे। स्वच्छता अभियान मे युवा ऐकता कमेटी का भी साथ रहा ।
राजकुमार श्रीबास्तब
जिला ब्यूरो पीलीभीत