लक्ष्य कॉलेज में आरटीओ द्वारा बताए गए सड़क यातायात ,सुरक्षा नियम
पूरनपुर
सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आज लक्ष्य एकेडमी पूरनपुर में हुई जागरूकता गोष्ठी में पहुंचकर ARTO सर व अन्य अतिथियों ने बच्चों से विभिन्न उदाहरणों के साथ यातायात नियम पालन की बात कही छात्रों से सदैव हेलमेट लगाने का वचन लिया अशोक खण्डेलवाल, रवि गुप्ता आदि ने भी विचार रखे..
गायत्री परिजन सन्दीप खण्डेलवाल ने कहा वास्तव में यातायात के नियमों को पालन किए बिना दुर्घटनाओं पर लगाम नहीं लगाई जा सकती, वर्तमान में जो दुर्घटनाओं की संख्या में इजाफा हुआ है उसमें प्रमुख कारण लापरवाही जल्दबाजी है।
कहा आइए संकल्प लें कि हम स्वयं यातायात के नियमों का पालन करते हुए दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करेंगे◆◆◆◆
◆◆◆◆◆सड़कसुरक्षा सप्ताह 14-20 अक्टूबर◆◆◆◆
*यातायात नियमों का पालन करें..*
👉🏽 हेलमेट लगाकर ही यात्रा पर जाएं
👉🏽सीट बेल्ट का इस्तेमाल सदैव करें
👉🏽वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें
👉🏽वाहन चलाते समय नशे का प्रयोग बिल्कुल न करें
👉🏽उचित रफ्तार में वाहन चलाएं जिसमें आपकी भलाई हैं
👉🏽टू व्हीलर पर दो से अधिक सवारी न बैठे
👉🏽ओवरटेकिंग के समय विशेष सावधानी रखें
👉🏽गाड़ी के इंश्योरेंस व RC पेपर और प्रदूषण को चेक करवा के पेपर गाड़ी ok रखें
👉🏽कोहरा शुरू हो गया है ऐसे में फोग लैंप और वाइट पट्टी पर सावधानी से स्लो चलें..
👉🏽 अवयस्कों को वाहन चलाने से रोकें..
वैसे तो नियम बहुत हैं परंतु इन कुछ नियमों का पालन करके 80 से 90% हादसे रोके जा सकते हैं..
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏