महिला अध्यापक के साथ पुरुष अध्यापकों ने भी मनाया करवा चौथ के दिन का अवकाश स्कूल रहे बंद
महिलाओं के साथ पुरुष अध्यापक भी अवकाश मना रहे बन्द रहे स्कूल उनका क्या जाता है
जनपद लखीमपुर खीरी के ब्लाक बिजुआ के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय बेलवा मलूकापुर में नही पहुँचे शिक्षक विमल कुमार मिश्रा बन्द स्कूल बढ़ा रहा योगी शासन की शान करवाचौथ के चलते इस स्कूल की 4महिला शिक्षिका अवकाश पर 1पुरुष अध्यापक भी मना रहे छुट्टी वैसे भी विमल कुमार मिश्रा पर बीएसए खीरी व खण्डशिक्षा बनाये है मेहरबानी
पुराने खण्डशिक्षा अधिकारी अनुराग मिश्रा की तर्ज पर सवार हो रहे नवागत खण्डशिक्षा अधिकारी डॉब्रजेश त्रिपाठी भी
बीईओ बिजुआ के जांच करने के बाद भी नही सुधर रहा बेलवा स्कूल का स्टॉप आज 17/10/19 को उच्च प्राथमिक विद्यालय बेलवा में आर्यावर्त बैंक शाखा पडरिया तुला की तरफ से ,,विशेष वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम ,,(डिजिटल को अपनाईये) कार्यक्रम रखा जाना था। तथा जब बैंक के संबंधित अधिकारी स्कूल पहुचें। तो बंद मिला स्कूल। प्रधान के दरवज्जे पर रखा गया कार्यक्रम। कई बार जांच होने और कई अनिमिताएँ मिलने के बाद अधिकारियों से सांठगांठ होने की वजह से नही की जा रही कोई कार्यवाही गांव के ग्रामीणों ने बताया कि अध्यापको के हौसले इतने बुलन्द है कि अपनी मनमर्जी का कार्य करते है शिक्षण के नाम पर शून्य है हमारे यह के बच्चे अधिकारी चेकिंग के नाम पर खानापूर्ति करते नजर आ रहे है
सुधीर गुप्ता
जिला ब्यूरो