इंडो फार्म एजेंसी पर सड़क सुरक्षा अभियान का किया गया आयोजन
इंडोफार्म एजेंसी पर सड़क तहसील स्तर पर सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन
जनपद लखीमपुर खीरी के सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत पलिया ब्लॉक के निकट इंडोफार्म एजेंसी पर सड़क तहसील स्तर पर सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन इंडोफार्म ट्रेक्टर एजेंसी पर सड़क सुरक्षा गोष्ठी हुई।
जिसमें परिवहन विभाग के पीटीओ श्रीराम कश्चयप,सीओ प्रदीप कुमार यादव,इंडोफार्म ट्रेक्टर एजेंसी के प्रमोद कुमार राना, पुरुषोउत्तम कुमार,भाजपा नेता रिंटू शर्मा ,प्रदीप भुट्टू आदि सहित तमाम ई रिक्शा चालक,अन्य वाहनों के चालक मौजूद रहे।
सुधीर गुप्ता
जिला ब्यूरो