लखीमपुर की बड़ी खबर संपूर्णानगर थाना प्रभारी ने सुनी फरियादी की फरियाद और की आर्थिक मदद।
उत्तर प्रदेश की एक पुलिस ऐसी भी जो थाने आने वाले फरियादियों के आंसुओं को पोंछने के साथ आर्थिक मदद भी करती है
जनपद लखीमपुर खीरी के थाना संपूर्णानगर में मंगलवार को उत्तर प्रदेश पुलिस का एक और मानवीय चेहरा देखने को मिला।अक्सर उत्तर प्रदेश पुलिस की रिश्वत खोरी ,नाजयज धौंस वाली खबरें या वीडियो आये दिन देखने को मिलते है।और अधिकांस पुलिस को हर जगह, फरियादी से अवैध वसूली करते देखते है और थाने,चौकियों में पहुचने वाले फरियादियों से बदसलूकी के साथ अक्सर उन्हें टरका कर भेज दिया जाता है।अच्छे व्यवहार और मानवीय चेहरे वाली पुलिस और चौकी,थाने उंगलियों के गिनने के बराबर ही मिलेंगे।मंगलवार को थाना सम्पूर्णानगर में दोपहर में ग्राम सुमेरनगर निवासी कलावती पत्नी शंकर का कुछ माह पूर्व गांव की बाइक से वृद्धा को दुर्घटना में गम्भीर चोटें आई थी जिसमे गाँव के लोगों द्वारा समझौता करा दिया गया था कि इलाज बाइक स्वामी करा देगा ।परन्तु पूरा इलाज न कराये जाने पर पीड़िता ने कई बार बाइक स्वामी से अपनी गरीबी बताते हुए इलाज कराने को कहा परन्तु नही सुना ।आज उसी की फरियाद लेकर प्राथना पत्र लेकर सम्पूर्णानगर थाना प्रभारी संदीप कुमार सिंह के पास पहुंची और फरियाद सुनाते सुनाते अपनी बीमारी से पीड़िता फफक रो पड़ी
<
जिसपर थाना प्रभारी ने प्रार्थना पत्र लेते हुए शांत कराकर पानी पिलाते हुए पूरी बात सुनकर न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।उसके बाद अपनी पर्स से1500 रुपये नगद निकालकर देते हुए बोले माता जी आप जाइये इलाज कराइये अपना ।कोई दिक्कत हो मुझे याद करिये में आपके साथ हर वक्त खड़ा मिलूंगा।थाना प्रभारी की इस मदद और सम्मान के साथ सुनवाई से वृद्धा खुश होने के उसकी जुबान पर बार बार भगवान तुम्हें बेटा हमेशा खुश रखें ऐसे पुलिस वाले साहब हमने नही देखा था तारीफ करते थक नही रही थी ।वही थाने में मौजूद लोगों की जुबान पर भी थाना प्रभारी के इस नेक कार्य की चर्चा हो रही थी ।
सुधीर गुप्ता
जिला ब्यूरो