रात्रि 2 बजे हुआ जबान के शब का पोस्टमार्टम
रात्रि 2 बजे हुआ जवान के शव का पोस्टमार्टम
इंस्पेक्टर मैगलगंज चंद्रकान्त व एसआई ने दिया जवान के शव को कंधा
जनपद लखीमपुर खीरी मैगलगंज थाना क्षेत्र के चपरतला रेलवे ट्रैक के किनारे मृतक नायक जोथन सांगा पुत्र सी थान चुआंग इंडियन रिजर्व बटालियन सेकंड खुजोल मिजोरम जिनकी ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। एसपी खीरी के निर्देशानुसार मृतक जवान का रात्रि 2 बजे पोस्टमार्टम कराया गया तथा शव को वाहन में रखकर अमौसी एयरपोर्ट लखनऊ रवाना किया गया। मृतक जवान के शव को कोतवाली इंस्पेक्टर मैगलगंज चंद्रकान्त सिंह व उपनिरीक्षक मदन पाल राणा ने कंधा दिया
सुधीर गुप्ता
जिला ब्यूरो