अलीगंज चौकी इंचार्ज को कियाया जायेगा सम्मानित
लखीमपुर
अलीगंज चौकी इंचार्ज को किया जायेगा सम्मानित
जनपद लखीमपुर खीरी के गोला कोतवाली के अंतर्गत अलीगंज चौकी इंचार्ज को किया जायेगा सम्मानित तेज तर्रार अलीगंज चौकी इंचार्ज योगेश शंखधार को मां भारतीय सेवा संस्थान की तरफ से सम्मानित किया जायेगा क्षेत्र वासियों का कहना है कि जबसे उन्होंने चौकी का चार्ज सम्भाला है तब से अपराधो पर भी नियंत्रण है वही अलीगंज क्षेत्र में शांतिप्रिय माहोल है और अभी कुछ दिन पहले देवी जागरण के भंडारे में गये वहां देखा एक गरीब कन्या को नये वस्र मगवाकर कन्या को दिये जिससे क्षेत्र में प्रशंसा हो रही है इन्ही कार्यो को लेकर मां भारतीय सेवा संस्थान की तरफ से अधिवक्ता चेंबर अलीगंज जितेंद्र पांडे के ऑफिस पर रविवार को सम्मानित किया जायेगा वही एक डायल हैंड्रेड के कांस्टेबल शशि कपूर को तत्काल एक्सीडेंट की सूचना पर पहुंचने पर तथा उसका स्वयं मल्हन पट्टी कराने पर उन्हे भी सम्मानित किया जायेगा यह जानकारी मां भारतीय सेवा संस्थान के तहसील प्रभारी सत्रोहन अवस्थी ने दी।
सुधीर गुप्ता
जिला ब्यूरो