थम नही रहा दिन दहाड़े लूट का का मामला,गोलागोकर्ण खीरी
थाना गोला कोतवाली में नही थम रहा दिनदहाड़े लूट
जनपद लखीमपुर खीरी के रजागंज में थाना गोला कोतवाली में नही थम रहा दिनदहाड़े लूट का सिलसिला बाइक से बाजार जा रहे दुकान दार का सामान वा बाइक लूटी
बक्खारी नहर पर रामपुर गोकुल निवासी छोटकन्न पुत्र फैजू अपनी प्लेटिना बाइक संख्याUP31AF8502
पर चप्पल जूता लाद कर रामपुर गोकुल से स्थानीय बाजार बक्खारी जा रहा था जैसे ही वह जमुना बाद फार्म के मुख्यालय के पास प्रेक्षेत्र 6के पास पहुंचा पीछे से दो बाइक सवार बदमाशों नें असलहे के बल पर रोंक लिया और एक ने बांका से प्रहार करना शुरु कर दिया तभी छोटकन्न की बाइक वा 8000/का जूता चप्पल तथा 100/रूपया नकदी छीन कर बक्खारी की तरफ भाग गये दिन दहाड़े हुई वार दात से क्षेत्र में सन सनी फैल ग ई सूचना पर पहुंची गोला पुलिस पीडित से पूछ तांछ कर नें में लगी है
घटना बक्खारी नहर पटरी की है।
सुधीर गुप्ता
ब्यूरो लखीमपुर खीरी