हैदराबाद पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर किया गया गिरफ्तार अभियुक्त गूंगा बहरा
हैदराबाद पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर किया गया गिरफ्तार अभियुक्त गूंगा बहरा है
जनपद लखीमपुर खीरी के गोला गोकरण नाथ के अंतर्गत थाना हैदराबाद में पुलिस अधीक्षका महोदया श्रीमती पूनम जी के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी मोहम्मदी के मार्गदर्शन में थाना हैदराबाद पर मृतका घुंटी देवी पत्नी स्वर्गीय रामचंद्र उम्र करीब 40 वर्ष निवासी तूलमेल गंज थाना हैदराबाद लखीमपुर खीरी का गला घोट कर हत्या कर लाश को गन्ने के खेत में पाए जाने के संबंध में पंजीकृत हुआ।जिसका पोस्टमार्टम के उपरांत दुराचार होने की पुष्टि हुई !इस ब्लाइंड केस हत्या व दुराचार का कुशल अनावरण हैदराबाद पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर किया गया अभियुक्त गूंगा बहरा है ,जिसका बयान विशेष शिक्षक गूंगा बहरा के पैनल द्वारा लेख बंद कराया गया तथा विशेष शिक्षक पैनल टीम श्री जगत पाल व श्री प्रेम पाल गंगवार DSE(HI) व पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त गंगाराम उपरोक्त को घटनास्थल पर ले जाया गया ,जहां पर अभियुक्त आगे आगे चलकर अपने इशारों में संकेतों व हाव भाव से घटना कार्य किए जाने की पुष्टि की अभियुक्त को गिरफ्तार किया
सुधीर गुप्ता
ब्यूरौ लखीमपुर खीरी