ठाकुर द्वारा मंदिर समिति द्वारा 51 फिट ध्वज प्रभु को किया अर्पण
पूरनपुर
आज शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर पूरनपुर के प्रमुख श्री ठाकुरद्वारा मंदिर में समिति के द्वारा 51 फिट पर नवीन ध्वज वैदिक मंत्रोच्चारण एवं जयघोष के मध्य प्रभु को अर्पण किया गया
पंडित मोहन शास्त्री जी द्वारा यह पूजन संपन्न कराया गया
इस अवसर पर मंदिर समिति के संदीप खंडेलवाल जॉली श्याम मनीष खंडेलवाल हरगोविंद बाजपेई दुष्यंत शुक्ला गायत्री परिजन संदीप खंडेलवाल राजीव खंडेलवाल दिनेश वर्मा वरुण तरुण गौरव रेशु खंडेलवाल श्याम अवस्थी आदि
भक्तगण उपस्थित रहे..