जन समस्याओं को जानने के लिए भाजपा सांसद वरुण गांधी ने पूरनपुर की कई ग्राम सभाओ में की जन सभाएं
पूरनपुर
: जोगराजपुर भाजपा सांसद वरुण गांधी ने कहा कि हमने अपने कार्यकाल में कभी भी वेतन नहीं दिया यहां से हमारा पुराना नाता है हम चाहते हैं साल में दो बार आप लोगों के बीच आकर आपके दुख दर्द को बांट सकूं यही हमारा प्रयास रहता है यह संसदीय क्षेत्र ने हमारी मां को जो प्यार दिया है वही प्यार आज हमें मिल रहा है मैं यहां की जनता का हमेशा ऋणी रहूंगा भाजपा सांसदों गांधी ने कहा जब मैं चुनाव लड़ा तो मेरी सभाओं में भीड़ कम रही पर जब वोट खुले तो हर गांव से 70 से 80% वोट हमें प्राप्त हुए तभी से हमने प्रण किया हमारे संसदीय क्षेत्र की जनता को किसी काम के लिए दिल्ली ना आना पड़े मैं स्वयं जनता के बीच जाकर उनके दुख दर्द को बांट सकूं गांधी से कुड़वाया जनता ने कोरिया में पुणे रेलवे स्टेशन बनाए जाने की मांग की श्री गांधी ने कहा कि आप हमसे बात करके दिल्ली आ जाओ मैं स्वयं रेलमंत्री से चल कर बात करूंगा
जुगराजपुर एक बारात घर बनवाने का भी आश्वासन दिया 2 दर्जन से अधिक जनसभाओं को संबोधित किया कोरिया मन हरिया निजामपुर ककरहवा मुरादपुर सुल्तानपुर पिपरा कटिहार दिल भुजिया जोगराजपुर शेरा मऊ हमीरपुर गढ़ा कला आदि गांव इस मौके पर भाजपा विधायक बाबूराम पासवान आशुतोष दीक्षित अजय दीक्षित सोनू दीक्षित आशुतोष शर्मा सोनू मिश्रा जगदीश प्रसाद वर्मा शिवकुमार शर्मा डॉक्टर श्री राम भार्गव रमेश चंद्र शुक्ला ऋषि कांत शुक्ला वीरेंद्र बर्मा प्रधान नरेश भार्गव प्रधान राजेश प्रधान ठाकुर रामपाल सिंह प्रधान रामशरण तिवारी भोले शर्मा आदि मौजूद है
: जुगराजपुर में वरुण गांधी वह बाबूराम पासवान की मौजूदगी में प्रधान सहित सात लोगों ने सपा बसपा छोड़कर भाजपा में आज शामिल होकर सदस्यता ग्रहण की जिसमें ऋषि कांत शुक्ला प्रधान हमीरपुर रामशरण तिवारी राकेश तिवारी राम गोपाल भार्गव पहलाद भार्गव रामधनी गौतम राजीव यादव शामिल हुए सांसद ने सभी का स्वागत किया
राजकुमार श्रीवास्तव
ब्यूरो पीलीभीत