सनातन धर्म कालेज में विद्यार्थियों से अबैध धन उगाही
ब्रेकिंग न्यूज –
सनातन धर्म इन्टर कालेज का नया कारनामा पानी की टंकी के टूटने पर दस रुपए प्रति बच्चा लिया जा रहा है न देने पर बच्चो को क्लास रूम से बाहर निकाल कर खड़ा किया जा रहा है विघालय मे पानी की टंकी चार टंकी टूट जाने पर बच्चो से अवैध रूप से वसूल किए जा रहे है बच्चो का आर्थिक शोषण किया जा रहा है पानी की टंकी की कीमत से भी ज्यादा वसूली इन्टर कालेज कर रहा है ।
पूरनपुर LIC के पास