लक्ष्य डीग्री कॉलजे में मुख्य अतिथि संदीप खण्डेलवाल जी ने ,बांटे पुरुष्कार
पूरनपुर
आज 2 अक्टूबर के गांधी जयंती एबम लाल बहादुर शास्त्री जी के उपलक्ष्य में
लक्ष्य महाविद्यालय में आज स्वर्गीय नवल किशोर जी की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में सन्दीप खण्डेलवाल गायत्री परिजन ने विशेष अतिथि के रूप में पहुंचकर
आयोजित बालीवाल प्रतियोगिता के विजेताओं व अन्य अनेकों प्रतियोगिताओं, कार्यक्रमों के विजेताओं को मैडल शील्ड आदि प्रदान किये यहां रवि गुप्ता नितिन गुप्ता ब्रजेश गुप्ता मुकेश खण्डेलवाल मुकुल डॉ रंजना सिंह व समस्त स्टाफ आदि उपस्थित रहा *आभार लक्ष्य परिवार*
लक्ष्य महाविद्यालय , समस्त स्टाफ व विजेताओं को अनेकों शुभकामनाएं