राहुलनगर के बाढ़ पीड़ितों को दिए एस डी एम ब तहसीलदार ने राहत चैक
राहुल नगर में बाढ़ पीड़ितों को राहत चेक वितरित किए गए जिसमें विधायक पूरनपुर माननीय श्री बाबूराम पासवान जी, उपजिलाधिकारी महोदय पूरनपुर चंद्रभान सिंह, तहसीलदार पूरनपुर आशुतोष कुमार , प्रधान संघ जिलाध्यक्ष आशुतोष दीक्षित, राजू, वीरेन्द्र प्रताप सिंह, धुर्व जी प्रदेश सचिव प्रधान संघ, ग्राम प्रधान परमजीत सिंह पम्मा जी एवँ समस्त गाँव वाले मौजूद रहे बाढ़ पीड़ितों को सात सात हजार के शासन द्वारा चेक दिए गए,
विकास गुप्ता
समबाददाता पूरनपुर