जिलाधीकारी जी की उपस्थिति में आज अंतर्जनपदीय पुलिस 3 दिवसीय बैडमिंटन एवम टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आज समापन
*मुख्य अतिथि श्रीमान जिलाधिकारी पीलीभीत श्री वैभव श्रीवास्तव महोदय की उपस्थिति में 03 दिवसीय 37 वीं अंतर्जनपदीय पुलिस बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता 2019 का हुआ समापन*
आज दिनांक 22.09.2019 को बरेली जोन की 37 वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता 2019 एल0एच0 शुगर मिल स्टेडियम पीलीभीत में संपन्न हुई। प्रतियोगिता का समापन श्री वैभव श्रीवास्तव जिलाधिकारी पीलीभीत द्वारा किया गया। समापन के अवसर पर श्री मनोज कुमार सोनकर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत, श्री रोहित मिश्र अपर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत ,श्री योगेंद्र कुमार सीओ सदर, श्री कमल सिंह क्षेत्राधिकारी पूरनपुर एवं श्री राजकुमार जिला क्रीड़ा अधिकारी पीलीभीत मौजूद रहे। प्रतियोगिता का संचालन प्रतिसार निरीक्षक श्री निरोत्तम सिंह द्वारा किया गया। उद्घोषक की भूमिका श्री मंसूर अहमद शम्शी द्वारा निभाई गयी। रेफ्री का दायित्व श्री परमजीत सिंह एवं सुश्री सागरिका द्वारा निभाया गया।
आज दिनांक 22-09-19 को हुए मैचों का विवरण निम्न प्रकार है।
1. बैडमिंटन पुरुष व्यक्तिगत चैंपियनशिप के मुकाबले में बिजनौर के अभिषेक चौधरी ने मुरादाबाद के दीपक को 2-0 से हराया।
2. टेबल टेनिस मिक्स डबल्स के फाइनल मुकाबले में बरेली के नगेंद्र सिंह राठौर एवं कोमल की जोड़ी ने बदायूं के प्रशांत एवं मधु कश्यप की जोड़ी को 3-0 से हराया।
3. पुरुष एवं महिला बैडमिंटन टीम चैंपियनशिप की शील्ड जनपद बिजनौर व पुरुष टेबल टेनिस टीम चैंपियनशिप की शील्ड जनपद बरेली तथा महिला टेबल टेनिस की शील्ड जनपद बदायूं ने जीती।
श्रीमान जिलाधिकारी पीलीभीत श्री वैभव श्रीवास्तव महोदय एवं पुलिस अधीक्षक पीलीभीत श्री मनोज कुमार सोनकर महोदय द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं उनका उत्साहवर्धन किया गया।
👇🏻👇🏻👇🏻