*तहसीलदार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ थाना समाधान दिवस*
जनपद पीलीभीत के थाना सेहरामऊ उत्तरी में दिनांक 21 सितंबर को तहसीलदार पूरनपुर आशुतोष कुमार की अध्यक्षता आयोजित किया गया।जिसमें जनता की समस्याओं को सुना गया।व तुरंत उनका मौके पर ही निस्तारण किया गया। राजस्व विभाग से सबंधित तीन शिकायतो का भी मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
थाना समाधान दिवस के मौके पर लेखपाल,ग्राम पंचायत सचिव,सहित तहसील व ब्लॉक् के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। व सेहरामऊ उत्तरी थानाध्यक्ष खीम सिंह जलाल , ने समस्याओ के निस्तारित कराने में सहयोग किया।
*रिपोर्ट विकास सिंह*