सर्प के काटने से हुई 11 साल के बच्चे की मौत
सांप के काटने से 11 वर्षीय छात्र की हुई दर्दनाक मौत परिवार पे टूटा दुखों का पहाड़*
जोगराजपुर
पूरनपुर सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गाव जगतपुर के रहने वाले हाकिम राठौर का 11 वर्षीय पुत्र अनुज उर्फ छोटू को सुबह अचानक घर मे ही बैठे एक जहरीले सर्प ने डस लिया जिससे उसकी मौत हो गयी है। अनुज की मौत से पूरे परिवार के ऊपर मानो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।अनुज की माँ का रो रो कर बुरा हाल है। अनुज एक बहन और दो भाई था। उसका बड़ा भाई जितेंद्र अनुज को बहुत ही प्यार दुलार करता था। वही उसकी छोटी बहन भी अनुज को भईया कह कह के दहाड़े मारकर रो रही थी और अपने अनुज को पुकार रही थी। अनुज के पापा घर का खर्च चलाने के लिए वाहर हरियाणा काम करने के लिए गए हुए थे। अनुज की मौत की सूचना जैसे ही उनको दी गई। वो बही से दहाड़े मार के रोने लगे। और तुरन्त वहां से घर के लिए चल दिये।अनुज के पापा हाकिम नही जानते थे कि जब वो घर वापस आयेगे तो अनुज इस दुनिया मे नही मिलेगा।
पूरे गाँव मे अनुज की मौत से पूरे गाँव मे मातम छा गया। अनुज
गाँव के ही एक स्कूल में कक्षा 7 का छात्र था। रोजाना स्कूल जाता था पढ़ने के लिए। छोटे बच्चों से बहुत अच्छा व्यवहार रखता था साथ मे खेलता था उनके। आज अनुज सबको छोड़ कर इस दुनिया से अलविदा हो गया। तो वही गाँव के उसके साथ रहने वाले बच्चे भी रो रो के कह रहे है कि अब मेरे साथ कौन खेला करेगा। पूरे गाँव मे अनुज की मौत से मातम छाया हुआ है।
*रिपोर्ट विकास सिंह*