विजली विभाग की लापरवाही 11 हजार की लाइन की चपेट से गई किसान की जान
*पूरनपुर
*किसान कि 11केवीए विद्युत लाइन की चपेट में आने से हुई मौत****
यूपी के जिला पीलीभीत तहसील पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सबलपुर निवासी किसान खेत में पानी लगाने गए ग्रामीण किसान की 11केवीए लाइन की चपेट में आने से झुलसकर मौत हो गई। इससे गांव में सनसनी फैल गई और सैकड़ो लोग घटना स्थल पर जा पहुंचे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव सबलपुर निवासी बनवारी पासवान 65 पुत्र वल्ला पासवान कृषक के परिजनों ने बताया कि शनिवार को बनवारी खेत में पानी लगाने के लिए गये थे। काफी देर तक घर न लौटने पर परिजनों ने खेत पर जाकर देखा तो उनका शव झुलसा हुआ पड़ा था। और खेत में पड़े 11केवीए लाइन से धान में पानी लगा रहे किसान लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई।मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है।आनन-फानन में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। कृषक की मौत पर भाजपा विधायक बाबूराम पासवान गांव पहुंचे और शोक व्यक्त किया। बरसात के दिनों में विद्युत विभाग समय-समय पर जर्जर विद्युत लाइनों चेक कराते रहें क्योंकि बरसात के दिनों में जर्जर लाइनों में स्पार्किंग होकर तार जलकर नीचे गिर जाते हैं । जिससे आए दिन विद्युत की चपेट में आने से हो रही मौतों को रोका जा सकता है लेकिन विद्युत विभाग अपनी जिम्मेदारी से कार्य नहीं कर रहा है जिसमें विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है।
गांव पहुंचे उपनिरीक्षक अभय कुमार पाण्डेय ने पंचनामा भरने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा हैं।
विकाश गुप्ता