आज पूरनपुर में किया गया राधेरानी की छट्ठी के उपलक्ष्य में विशाल भंडारा उमड़े भक्त
पूरनपुर 12,09,2019
आज 12 सितंबर को नगर के पंचम दास इंटर कॉलेज में श्री राधारानी की छठी महोत्सव के अवसर पर हर वर्ष की भांति विशाल भंडारा होने जा रहा है जो 11:00 बजे से शाम तक जारी रहेगा जिसमें हजारों भक्तों के लिए कड़ी चावल उर्द एवं दही बड़े की व्यवस्था की गई है मंडल के वरिष्ठ जनों ने इस भंडारे में भक्तों को आमंत्रित किया है.
प्रसाद पाते श्रद्धालु
पंचमदास कॉलेज के प्रधानाचार्य, एबम पत्रकार बंधु ब गायत्री परिजन संदीप खंडेलवाल
प्रसाद पाते श्रद्धालु
संदीप खंडेलवाल