पाँच दिन से लड़की का अब भी नही लगा कोई पता,इटौरिया
पीलीभीत
यूपी पीलीभीत गजरौला थाना क्षेत्र के गांव इटौरिया निवासी नरेश पाल की पुत्री संध्या देवी उम्र लगभग 20 वर्ष जो अपने घर इटौरिया से अपनी बड़ी बहन के घर विठौरा कला जाने को कहकर घर से निकली थी। और वह और अपनी बहन के घर विठौरा कला नहीं पहुंची इस बात की जानकारी परिजनों को फोन के द्वारा मिली तब परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन वह नहीं मिली इसके बाद परिजनों ने गजरौला थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई रिपोर्ट दर्ज हुए पांच दिन हो गए है।अभी तक गुमशुदा लड़की का कोई सुराग नहीं लग सका वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।इस संबंध में जब गजरौला स्पेक्टर नरेश कुमार कश्यप से बात की गई तो उन्होंने बताया तलाश जारी है।जल्द ही गुमशुदा लड़की को ढूंढ लिया जाएगा।यूपी पीलीभीत गजरौला थाना क्षेत्र के गांव इटौरिया निवासी नरेश पाल की पुत्री संध्या देवी उम्र लगभग 20 वर्ष जो अपने घर इटौरिया से अपनी बड़ी बहन के घर विठौरा कला जाने को कहकर घर से निकली थी। और वह और अपनी बहन के घर विठौरा कला नहीं पहुंची इस बात की जानकारी परिजनों को फोन के द्वारा मिली तब परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन वह नहीं मिली इसके बाद परिजनों ने गजरौला थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई रिपोर्ट दर्ज हुए पांच दिन हो गए है।अभी तक गुमशुदा लड़की का कोई सुराग नहीं लग सका वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।इस संबंध में जब गजरौला स्पेक्टर नरेश कुमार कश्यप से बात की गई तो उन्होंने बताया तलाश जारी है।जल्द ही गुमशुदा लड़की को ढूंढ लिया जाएगा।