आज गन्ना कृषक महा विद्यालय के प्रबक्ताओ और लक्ष्य डीग्री कॉलेज के प्रधानाचार्य ने बच्चों को, सौंदयी करण ,साफ सफाई का निर्देश
पुरसनपुर
आज दिनांक 31 अगस्त को गन्ना कृषक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुधीर शर्मा और प्रभारी डॉ अरविंद दीक्षित तथा डॉ अनूप शुक्ला द्वारा गोद लिए गए समग्र गांव रामपुर तालुके महाराज का भ्रमण किया गया जिसमें छात्रों को गांव में साफ सफाई रखने के तरीके तथा अपने विद्यालय में सुंदरीकरण हेतु प्रेरित किया गया ग्राम प्रधान श्री ईश्वर दयाल जी भ्रमण के दौरान साथ में रहे यह कार्य वास्तविक रूप से शासनादेश की मंशा के अनुरूप है और हम सभी गन्ना कृषक महाविद्यालय के स्टाफ तथा प्राचार्य जी का यह प्रयास है
कि हम इस गांव का शैक्षिक एवं सामाजिक तथा सांस्कृतिक उन्नयन का प्रयास करेंगे जैसा की सर्वविदित है कि गत वर्ष में बीकॉम की कक्षाएं संचालित की गई थी जिसमें शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम भी रहा महाविद्यालय प्रगति की ओर अग्रसर है और वर्तमान सत्र में छह विषयों में छह विषयों में स्नातकोत्तर की कक्षाएं संचालित की जा रही है ग्राम के साथ प्राथमिक विद्यालय तथा आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी साफ सफाई कथा उचित संसाधनों हेतु ग्राम प्रधान जी से वार्ता की तथा विद्यालय के बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु प्राचार्य द्वारा बिस्किट का वितरण भी किया गया।
अनूप शुक्ला
प्रबक्ता गन्ना कृषक महा विद्यालय