भारत सरकार के निर्देश के अनुसार ,आज पुरनपुर ब्लॉक सभागार में जनगणना
पूरनपुर
आज दिनाँक 26-08-2019
पूरनपुर ब्लॉक सभा गार में कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन में सी.एस. सी. इण्डिया लिमिटेड के द्वारा सातवीं आर्थिक जानगणना 2019 को करने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर के vle( सुपरवाइजर और प्रांगणक को पूरनपुर ब्लॉक सभागर में एन.एस.एस.ओ. ऑफीस बरेली से आये ट्रैनर श्री एस के पाठक जी एवं csc ज़िला प्रबन्धक श्री पीयूष रत्न और श्री शुभम सिद्धार्थ जी के द्वारा ट्रेनिंग दी गई
जिसमें पूरनपुर वा कलीनगर तहसील के vle मौजूद रहे जिसमें प्रमुख रूप से VLE मो.ज़ुबैर रज़वी शेरपुर कलां , कुरेन्द्रपाल (के पी शर्मा ग्राम पिपरा मुंजप्ता) राजीव कुमार,राशिद वेग फईम खान, अफ़रोज़ खान एवं प्रांगणक अवनीश शर्मा,अजय देव शर्मा,रंजीत गौतम, अंकित आदि मौजूद रहे.
राजकुमार श्रीबास्तव