दौलतपुर प्रधान राजेश कुमार के पुत्र आशीष के देर तक घर न पहुचने से मची खलबली ,कोतवाली पूरनपुर में गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज
पूरनपुर
24,09,2019
पूरनपुर में 10:00 बजे कोचिंग पढ़ने गया प्रधान का पुत्र 2:00 बजे तक घर नहीं लौटा तो इसकी सूचना माने आशीष के पिता को दी तथा उसकी तलाश शुरू कर दी गई 24 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं मिला राजेश प्रधान ने इसकी सूचना कोतवाली पूरनपुर को गुंदसूदी की तहरीर दी थाना सेहरामऊ उत्तरी की ग्राम पंचायत दौलतपुर के प्रधान राजेश कुमार का 13 वर्षीय आशीष पूरनपुर में अपनी मां के साथ मोहल्ला कायस्थान वार्ड नंबर 1 में 5 साल से अपनी मां के साथ रहकर पढ़ाई करता था आज सुबह 10:00 बजे आशीष मां को कोचिंग जाने की बात कह कर घर से गया था मां अपनी दवा लेने के लिए दिनेश नर्सिंग होम चली गई पिता राजेश प्रधान किसी काम से पीलीभीत गए हुए थे 12:00 बजे तक जब आशीष घर नहीं पहुंचा तो मां को चिंता हुई उन्होंने इसकी सूचना आशीष के पिता को टेलीफोन से दी उन्होंने आशीष के मित्रों को फोन करके जानकारी ली पर कोई पता नहीं चल सका या सूचना मिलते ही गांव से बड़ी संख्या में लोग अपने अपने वाहन लेकर आशीष की तलाश शुरू कर दी कोतवाली पूरनपुर पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस भी सक्रिय हो गई और तलाश शुरू कर दी है पर 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक आशीष का कोई पता नहीं चल सका है आशीष के पिता राजेश कुमार प्रधान ने कोतवाली पूरनपुर में गुमशुदगी की तहरीर पुलिस को दी है
राजकुमार श्रीबास्तव
जिला ब्यूरो चीफ