बृक्षारोपण , मानब समाज के लिये बरदान
हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम 10 पेड़ जरूर लगाने चाहिए ताकि प्रकृति में हमारी भी भागीदारी हो सके इस तरह से आज पर्यावरण प्रदूषण का खतरा बढ़ता जा रहा है उसमें कहीं ना कहीं हम सब लोग इसके लिए जिम्मेदारी से बच नहीं सकते इसका संतुलन बनाए रखने के लिए हर मनुष्य को अपने जीवन काल में कम से कम 10 पर जरूर लगाने चाहिए इसके दो फायदे हैं एक तो पर्यावरण संतुलन कायम रहेगा साथ ही मालिक के प्रति हमारी जवाबदेही भी बनती है इस वर्ष शासन प्रशासन द्वारा जनपद पीलीभीत में 21000 पेड़ों को रोपित किया गया है पर देखने वाली बात यह होगी कि 21 लाख पैरों में तैयार कितने लाख पर हो रहे हैं जो तैयार होंगे उनसे पर्यावरण संतुलन को ठीक करने में सहायक होंगे पर यह देखने को यह मिलता है लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता की बहुत बड़ी कमी है केवल पर लगा कर फोटो खिंचा कर उनको व्हाट्सएप ग्रुप में में डाल देने तक ही सीमित रहते हैं भले ही आप अपने मित्रों की झूठी वाहवाही से खुश हो जाते हैं पर यह अपनी खुशी नहीं होती देखने को मिलता है देखा जाता है कि पृथ्वी पर कई ऐसे पेड़ हैं जिनको कोई लगाता नहीं फिर भी वे स्वयं ही तैयार हो जाते हैं इसका मतलब यह है हमारा पिता भी प्रकृति के प्रति कितना सजग है तो हम बालकों को भी प्रकृति के प्रति जागरूक होना पड़ेगा पेड़ लगाने का पूरा आनंद पर मिलता है जब हमारे द्वारा लगाया गया पेड़ तैयार होकर उसने फल आने लगे या वह पेड़ छाया दाल होकर दूसरों को छाया प्रदान करने लगता है जब कभी आप उस पेड़ के नजदीक जाएंगे तो आपको अपने अंदर स्वयं शांति की अनुभूति मिलेगी यहीं पर लगाने का सच्चा सुख है समाजसेवी
राजकुमार श्रीवास्तव