श्रावण मास से चल रहे ,अखंड कीर्तन , जन्माष्टमी के पर्व पर ग्राम में निकली गई सुंदर सुंदर झकिया
पूरनपुर
सबलपुर
श्री ठाकुरद्वारा मंदिर में सावन माह से लगातार चल रहे हैं अनुष्ठान में कल 24 घंटे लगातार अखंड कीर्तन रखा गया जिसमें सभी कीर्तन मंडल वालों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और श्री राम जय राम जय जय राम का गुणगान किया इसी बीच प्रसाद में हलवा चना वितरण किया गया और शाम को भंडारा रखा गया भंडारे में पूरी सब्जी सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में खिलाई गई दूरदराज से आए सभी लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया इस अवसर पर ठाकुरद्वारा मंदिर के सभी कीर्तन मंडल बालों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया पास पड़ोस से आए लोगों ने भी जमकर सहयोग किया जिनमे प.श्री अन्नू दीक्षित ,सतेंद्र सिंह ,जगमोहनसिंह, चंद्रपाल सिंह ,रामबहादुर वर्मा राम रतन कश्यप ,आदि सहित समस्त भक्त जन उपस्थित रहे।
अमित सिंह
पूरनपुर