पुलिस अधीक्षक जी ने क्षेत्रअंर्तगत बिलसंडा थाने की धटना स्थल का किया निरक्षण
☝☝☝. *पुलिस अधीक्षक ने थाना बिलसंडा क्षेत्रान्तर्गत घटनास्थल का मुआयना किया*
पीलीभीत
दिनांक 21-08-19 की रात्रि में सोनू उर्फ सोनपाल पुत्र श्री खंजन लाल उम्र 28 बर्ष निवासी ग्राम मोहनपुर थाना बिलसंडा अपने घर के बाहर सड़क किनारे बनी झोपड़ी में तख्त पर सो रहे थे। सोते समय उनको सड़क पर कुछ आवाज सुनाई दी जिससे वह उठकर तख्त पर बैठ गए। तख्त पर बैठे हुए सोनू उर्फ सोनपाल उपरोक्त के पेट पर बाएं तरफ किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फायर किया गया जिससे वह घायल होकर तख्त पर गिर पड़े। घायल सोनू और सोनपाल उपरोक्त को सरकारी अस्पताल बिलसंडा भर्ती कराया गया जहां से मृतक को जिला अस्पताल पीलीभीत रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल पीलीभीत से मृतक को इलाज हेतु जनपद बरेली ले जाया गया जहां पर जिला अस्पताल बरेली में डॉक्टर द्वारा उनको मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर ने घटनास्थल का मुआयना किया और पीड़ित परिवार से बातचीत कर घटना की जानकारी एकत्रित की व प्रभारी निरीक्षक बिलसंडा को घटना का शीघ्र खुलासा करने हेतु निर्देशित किया।
*रिपोर्ट कृष्ण गोपाल मिश्रा*