बैंक से एक लाख ग्यारह हजार उड़ाने बाली युबती को पुलिस ने स्कूटी सहितधर दबोचा
पीलीभीत
स्लग-यूनियन बैंक से एक लाख ग्यारह हजार रुपये उड़ाने बाली यूबती चाची के साथ गिरफ्तार। स्थान-पीलीभीत। रिपोर्टर–सरफ़राज़ अहमद खान। पीलीभीत के नगर पूरनपुर की यूनियन बैंक में अमरजीत सिंह का मैनेजर 16 अगस्त को यूनियन बैंक में पैसा जमा करने गया था जब वोह बैक के केशियर को थैले से गड्डियां निकाल निकाल के देरेहे थे तभी थैले से बरखेड़ा निबासी आरती ने एक लाख ग्यारह हजार रुपए निकाल कर चम्पत हो गई अमर जीत सिंह ने घटना की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई पुलिस ने सीसीवी टीवी कैमरे की मदद से आरती और उसकी चाची पुष्पा को आरती के स्कूटर सेहीत गिरफ्तार करके एक लाख रुपये बरामद करके बड़ी कामयाबी हासिल की इस घटना का खुलासा होने से बैंकों में होने बाली घटनाओ में कमी आएगी
खुशी मिश्रा
क्राइम रिपोर्ट पीलीभीत