आज संदीप खंडेलवाल जी द्वारा एक नई परम्परा का उदय, बहन से हेलमेट दिलवाकर भाई की सड़क सुरक्षा नियमों को निभाने की दिलाई कसम
पूरनपुर,पीलीभीत
गायत्री परिवार के संदीप खंडेलवाल द्वारा रक्षाबंधन के पर्व पर एक अनूठी पहल के रूप में पूरनपुर, घुँघचीहाई आसाम चौराहा आदि स्थानों पर बिना हेलमेट के गुजर रहे सवारियों को भारी संख्या में हेलमेट प्रदान किए गए
उन्होंने बताया कि आज रोड पर बहुत भारी मात्रा में ट्राफिक चल रहा है,भाई बहनों के घर जा रहे हैं बहने अपने पति के संग अपने भाई के पास जा रही हैं इसलिए उन्होंने आज रक्षाबंधन का दिन इस कार्य हेतु चुना
उन्होंने जाने वाले राहगीरों को बहुत प्यार से रोकते हुए उनसे हेलमेट ना लगाने का कारण पूछ कर फिर उन्हें हेलमेट प्रदान किया एवं उनसे वचन लिया कि वह सदैव हेलमेट जरूर लगाएंगे व दूसरों को भी प्रेरित करेंगे जिससे कि निरंतर हो रही दुर्घटनाओं में कमी आए चार पहिया वाहन चालको से सदैव सीट बेल्ट लगाने की अपील भी की गई
घुँघचिहाई में चौकी इंचार्ज संजीव कुमार यादव भी इस अवसर के गवाह बने संदीप खंडेलवाल के साथ यहां पर नीरज त्रिवेदी कृष्ण पाल सिंह कन्हैया खंडेलवाल ध्रुव सिंह प्रधान गौरव शुक्ला लवी मिश्रा गिरीश वर्मा संजय मयंक राजकुमार सागर ईश्वर दयाल सहित अनेक लोग मौजूद रहे, इसके पश्चात गायत्री परिजन ने पूरनपुर के आसाम चौराहे पर दर्जनभर से अधिक लोगों को रोककर अपील करते हुए हेलमेट प्रदान किए यहां पर सरदार धर्म सिंह दलवीर सिंह, मावी जी भी मौजूद रहे..
श्री खंडेलवाल ने सभी माताओं बहनों से अपील की है कि वह आज जब राखी बांधे तो अपने भाई से अपनी रक्षा का संकल्प लेते वक्त भाई की सुरक्षा के लिए सदैव हेलमेट लगाने का वचन भी लें
आज के क्षेत्र में हुए बृहद हेलमेट वितरण कार्यक्रम की लोगों ने बहुत सराहना की एवं गायत्री परिजन संदीप खंडेलवाल को इसके लिए बहुत आशीर्वाद भी दिया, क्षेत्र में आज इस कार्यक्रम की चर्चा रही।
गायत्री, परिवार से
श्री संदीप खण्डेलवाल जी