श्राबन के अंतिम सोमबार को मंदिर गुलजार के विद्यायक और डी एम ,एस पी ने कावडियों पर बरसाये पुष्प
पीलीभीत।
आज श्रावण मास के अंतिम सोमवार के अवसर पर जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव व शहर विधायक संजय गंगवार तथा नगर मजिस्टेट ऋतु पुनिया द्वारा कांवरियों के जत्थो को फूल माला पहना कर फल वितरित करते हुए स्वागत किया गया। त्यौहारों की पूर्व संध्या पर जिलाधिकारी एंव पुलिस अधिक्षक द्वारा
शान्तिपूर्ण एंव सौहार्दपूर्ण वातावरण व सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए ईदगाह मार्ग एंव लोहा बाजार का मंडी का मुआयना किया गया और इसके पश्चात जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा मण्डी परिसर में दूर दराज क्षेत्र से आकार श्रावणमास के अन्तिम सोमवार को जलाभिषेक के लिए बड़ी संख्या ठहरे कांवडियों के बीच पहुंचकर उनका स्वागत एवं अभिनन्दन किया। साथ ही साथ भगवान शिव की फोटो भेंट की गई।
अपर जिलाधिकारी अतुल सिंह, नगर मजिस्टेट ऋतु पूनिया, अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्रा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका निशा मिश्रा सहित गणमान्य नागरिक व अधिकारीगण उपस्थित रहे। जनपद भर के शिव मंदिरों में दर्शन पूजन को लोग उमड़े। गौरी शंकर मंदिर, त्रेता नाथ शिव मंदिर, इकोत्तरनाथ नाथ मंदिर सहित सुप्रसिद्ध मंदिरों पर काफी भीड़ रही।