डॉ विनोद तिवारी एम पूरनपुर कोतवाली ,पुलिस दी बृक्षा रोपण की सीख, विद्यर्थियों ने भी लगाये पौधे,
पूरनपुर
लक्ष्य महाविद्यालय में आज पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ विनोद तिवारी सीओ कमल सिंह कोतवाल केशव तिवारी ने विद्यालय प्रांगण वृक्षारोपण किया तथा लोगों से अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की अपील की डॉ विनोद तिवारी ने कहा वृक्ष हमारे जीवन में कितने उपयोगी है यदि हम उनके महत्व को समझ सके तो हम स्वयं वृक्ष लगाने के लिए हम लगाएंगे ही साथ ही दूसरों को भी वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित करेंगे इस अवसर पर कई छात्र- छात्राओं ने वृक्ष लगाने में सहयोग प्रदान किया शिवम मिश्रा हिमांशु सिंह प्रगति चौहान उ
न्नत चौहान सिमरन बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे
राज कुमार श्रीबास्तव
समबाददाता पीलीभीत