बहला फुसला कर किया घरसे फरहर ,प्यार के नाम पर कुर्बान हुई लड़की,
जोगराजपुर
पूरनपुर
जोगराजपुर गैर समुदाय के युवक 8 माह पूर्व एक लड़की को बहला-फुसलाकर भगा लाया था जिसकी आज वीरपुर गांव में मौत हो गई परिवार को सूचना मिलते लड़की के पिता ने थाना सेहरामऊ उत्तरी में तहरीर दी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया सूचना मिलते ही सीओ पूरनपुर मौके पर पहुंचे 19 वर्षीय ज्योति उतरी रामप्रसाद निवासी भैठीया कोतवाली गोला खीरी की पुत्री को दीवान शाह पुत्र शकील शाह निवासी हीरपुर थाना सेहरामऊ उत्तरी जनपद पीलीभीत 8 माह पूर्व ज्योति को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था
जिसका मुकदमा लड़की के पिता ने कोतवाली गोला में पिता-पुत्र के खिलाफ दर्ज कराया गया था ज्योति के भाई की सिर्फ गांव में ससुराल है दीवान शाह की रिश्तेदारी भी भैठीया में है इस कारण एक दूसरे के संपर्क में आए ज्योति की हत्या की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया लड़की के पिता राम प्रसाद ने थाना सेहरामऊ उत्तरी में लड़का जेठ और पिता सहित तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है सीईओ कमल सिंह मौके पर पहुंचे जांच की थाना सेहरामऊ उत्तरी थाना अध्यक्ष उदय वीर सिंह ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है रिपोर्ट में हत्या का कारण स्पष्ट हो सकेगा मामले
राज कुमार श्रीबास्तव
सम्बददाता पूरनपुर