सबलपुर ग्राम से काँवरियों का जत्था गोला गोकर्णनाथ के लिये हुआ राबाना
सबलपुर गांव से गोला गोकर्ण नाथ के लिए काॅवरियो का जत्था रवाना
सबलपुर गांव से गोला गोकर्ण नाथ शिव मंदिर के लिए हर्ष और उल्लास के साथ प्रति वर्ष की भांति इस बार भी सावन के तीसरे सोमवार के लिए सबलपुर गांव से कांवरियों का जत्था रवाना हुआ जिसमे आस पास के गांव से क्षेत्रीय लोग सम्मिलित हुए जिसमे नवयुवक,बुजुर्ग, महिला, युवा टोली का उत्साह देखते ही बनता है जो कि सबलपुर गांव से पैदल चलकर और नाचते हुए और भोलेनाथ के जयकारे के साथ गोला गोकरण नाथ शिव मंदिर पर पहुंचे और जलाभिषेक किया l
भोलेनाथ के दर्शन करने के के बाद कांवरियों का जत्था मैं डीजे बाजे के साथ सबलपुर गांव के देवी स्थान मंदिर परिसर में गया और गांव में भ्रमण करने के बाद अपने अपने घर के लिए रवाना हुआ l
अमित सिंह
मोबाइल न. 70 780 44 995