दो दिन से चल रही खोज अभी जारी नही लगा कोई सुराग
पूरनपुर
2 दिन पूर्व घर से गायब दयाशंकर को तलाशने को लेकर पुलिस प्रशासन के अलावा एसएसबी की रेस्क्यू टीम लगातार प्रयास कर रही है। युवक के नहर में छलांग लगाने की आशंका को लेकर एसएसबी की जवान व गोताखोर लगातार नहर में खोजबीन कर रहे हैं। युवक का कुछ सुराग न लगने पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पीलीभीत जनपद के कलीनगर वार्ड नंबर 7 निवासी दयाशंकर शनिवार शाम से ही घर से गायब थे। खोजबीन के दौरान हरदोई ब्रांच नहर के पास उनके कपड़े व चप्पले बरामद हुई थी। नहर में कूदने की आशंका के चलते एसएसबी की रेस्क्यू टीम व गोताखोर युवक की तलाश में जुटे हैं। 2 दिन बीत जाने के बाद भी युवक का कुछ पता नहीं चल सका है। रेस्क्यू टीम व गोताखोर 13 मील तक युवक की तलाश कर चुके हैं। हालांकि सोमवार को भी युवक की तलाश जारी रही।